
गोपाल साहू

रविवार को बिलासपुर में हुए एक हृदयविदारक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोकमग्न कर दिया। लाल खदान क्षेत्र स्थित तालाब में नहाने गए चार बच्चों में से दो की डूबने से मौत हो गई। यह घटना सुबह तब हुई जब नयापारा शिव विहार कॉलोनी के चार बच्चे ग्राम पंचायत महमंद, लाल खदान के बेलभाठा मैदान के पास बने तालाब में नहाने पहुंचे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चारों बच्चे तालाब की पचरी के समीप नहा रहे थे। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से वे गहरे पानी में चले गए। हालात बिगड़ते देख चारों बच्चों ने खुद को बचाने की कोशिश की, जिसमें से दो बच्चे किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए। लेकिन पवन और साईं राव गहराई में डूबते चले गए और बाहर नहीं निकल पाए।

हादसे की खबर फैलते ही मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग बड़ी संख्या में तालाब के किनारे जमा हो गए। सूचना मिलते ही तोरवा पुलिस एवं एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के गोताखोरों ने घंटों सर्च ऑपरेशन चलाया। काफी मशक्कत के बाद शाम तक दोनों बच्चों के शव तालाब से बरामद कर लिए गए।


रविवार छुट्टी का दिन होने की वजह से भारत माता स्कूल और रेलवे स्कूल के चार छात्र प्रियांशु सिंह 16 वर्ष, निवासी शिव विहार, एम उदय किरण 16 वर्ष निवासी अन्नपूर्णा कॉलोनी, टी पवन 18 वर्ष और पी साईं राजेश 17 वर्ष दोनों निवासी अन्नपूर्णा कॉलोनी तालाब में नहाने गए थे। इस दौरान चारों डूबने लगे। किसी तरह प्रियांशु सिंह और एम उदय किरण तो सुरक्षित बाहर निकल आए लेकिन टी पवन और पी साईं राजेश की डूबने से मौत हो गई।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिवारजन और आसपास के लोग बिलख पड़े। पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर खुले जलाशयों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी की कमी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

तोरवा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

