

बिलासपुर के तोरवा और तारबाहर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन और आसपास लगातार मोबाइल चोरी की घटनाओं ने पुलिस के नाक में दम कर रखा था। बिलासपुर पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और मोबाइल चोर की तलाश शुरू की। पुलिस की तलाश कोरबा जमनी पाली निवासी 26 वर्षीय दीपक साहू पर जाकर खत्म हुई, जिसके पकड़े जाने पर उसके पास से अलग-अलग कंपनी के 10 नग मोबाइल बरामद हुए। मोबाइल चोरी के आरोप में दीपक साहू को गिरफ्तार किया गया है।

