अवैध कबाड़ परिवहन करते युवक को कोटा पुलिस ने पकड़ा — ₹81 हजार का माल जप्त

बिलासपुर,
थाना कोटा पुलिस ने सोमवार को अवैध कबाड़ परिवहन करने वाले एक युवक को रंगेहाथ पकड़ते हुए उसके कब्जे से लगभग ₹81 हजार की संपत्ति जब्त की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की है।

थाना प्रभारी निरीक्षक तोप सिंह नवरंग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक छोटा हाथी वाहन में अवैध रूप से कबाड़ का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम को रवाना किया और बताए गए मार्ग पर घेराबंदी की।

घेराबंदी के दौरान एक सफेद रंग का छोटा हाथी वाहन (क्रमांक CG 10 C 5074) को रोककर तलाशी ली गई। जांच में वाहन से करीब 1.5 क्विंटल पुराने स्टील बर्तन, कढ़ाई एवं अन्य कबाड़ सामग्री बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग ₹51,000 आंकी गई। वहीं वाहन की कीमत ₹30,000 बताई गई, इस प्रकार कुल ₹81,000 की संपत्ति जप्त की गई।

वाहन चालक की पहचान भरत वैष्णव (उम्र 24 वर्ष), पिता नर्मदा वैष्णव, निवासी खुरदुर, थाना कोटा के रूप में हुई। आरोपी से कबाड़ के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर पुलिस ने उसके विरुद्ध धारा 35(3) बीएनएसएस / 303(2) बीएनएस के तहत वैधानिक कार्रवाई की।

जप्त वाहन और कबाड़ को थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक तोप सिंह नवरंग, सहायक उपनिरीक्षक शिवकुमार साहू, प्रधान आरक्षक हरप्रसाद डहरिया, आरक्षक ओमकार नेताम एवं विनोद यादव की सक्रिय भूमिका रही।

कोटा पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!