विप्र समागम एवं संक्रांति महोत्सवविप्र युवा मंच खारंग परिक्षेत्र छत्तीसगढ़ी सरयूपारीण ब्राह्मण समाज का ‘संक्रांति महोत्सव’ का सफल आयोजन, बिलासपुर के अशोक वाटिका में जुटे क्षेत्र के समस्त विप्र समाज।

​ विप्र युवा मंच,छत्तीसगढ़ी सरयुपारीण ब्राह्मण समाज खारंग परिक्षेत्र के तत्वावधान में 15 जनवरी गुरुवार को ‘मकर संक्रांति’ के पावन पर्व पर छत्तीसगढ़ी सरयूपारीण ब्राह्मण समाज का भव्य स्नेह सम्मेलन,सामाजिक परिचर्चा एवं भोजन प्रसादी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
​अशोक नगर स्थित ‘अशोक वाटिका’ में आयोजित इस महोत्सव में समाज की एकजुटता और संस्कृति का संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम के विषय में हरीश शर्मा,ब्रजेश शास्त्री,आलोक रंजन पाण्डेय,सृजन शर्मा,प्रदीप पाण्डेय,सुरेन्द्र गौरहा,विवेक दुबे ने बताया कि यह कार्यक्रम विप्र समाज के बीच आपसी सामंजस्य को बढ़ाना और समाज के उत्थान के लिए परिचर्चा था।

इन गांवों के विप्र समाज हुए शामिल
इस आयोजन में खारंग परिक्षेत्र के बिलासपुर, सरकंडा, बिरकोना,बैमा, नगोई,डंगनिया,खैरा,उर्तुम,कोनी,सेमरताल, सेंदरी,गतौरी,सेमरताल, जलसो, भरारी, चुमकवां,मोहतराई, सिंघरी,लखराम, अकलतरी, बाम्हू,सेलर, पौंसरा, गढ़वट,टेकर सहित पूरे क्षेत्र के सरयूपारीण ब्राह्मण समाज हुए शामिल।

​इन्होंने दिया वक्तव्य
कार्यक्रम में सामाजिक परिचर्चा के तहत इन वक्ताओं ने अपने विचार रखें –
श्रीमती रश्मि द्विवेदी उच्च वर्ग शिक्षिका लाटा वाले, डॉ विनोद तिवारी अस्थि रोग विशेषज्ञ संजीवनी हॉस्पिटल, श्रीमती अनामिका तिवारी प्रोफेसर गुरु घसीदास यूनिवर्सिटी, डॉ.प्रदीप शुक्ला भरारी वाले,राजकुमार तिवारी सामाजिक कार्यकर्ता,विवेक दुबे व्याख्याता मोहलाइन वाले, गीता तिवारी सहायक प्राध्यापक बाघामुड़ा,प्रणव शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता नवागांव, ब्रजेश शास्त्री नगोई वाले।

​स्नेह सम्मेलन और भोजन प्रसादी
इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों के बीच आपसी सामंजस्य को बढ़ाना और त्यौहार की खुशियां साझा करना रहा। कार्यक्रम में विशेष रूप से ‘स्नेह सम्मेलन’ सामाजिक परिचर्चा के तहत ” वर्तमान परिदृश्य में छत्तीसगढ़ी सरयूपारीण ब्राह्मण समाज की भूमिका और उसका भविष्य” के साथ-साथ ‘भोजन प्रसादी’ की व्यवस्था की थी।

सामाजिक एकता के साथ व्यवस्था को दुरुस्त करने का लिए गया संकल्प।

इस कार्यक्रम में उपस्थित समस्त विप्र समाज ने जोर देते हुए यह संकल्प लिया कि आने वाले समय में सामाजिक एकता को बनाए रखने के लिए हमें इस तरह के कार्यक्रम करते रहने होंगे साथ ही साथ समाज के लिए एम्बुलेंस, सामाजिक भवन, शव वाहन, डेड बॉडी फ्रिजर जैसी मूलभूत चीजों की जरूरत है जिसे जन सहयोग के माध्यम से पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम में अमित दुबे संचालक अशोक वाटिका का विशेष योगदान रहा जिन्होंने पूरे कार्यक्रम के लिए भवन उपलब्ध कराया।

हर परिस्थिति में साथ देने के लिए हूं तैयार – सुशांत शुक्ला
कार्यक्रम में बेलतरा विधानसभा के विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि समाज का जो भी आदेश होगा उसे पूरा करने के लिए मैं हमेशा तत्पर और तैयार हूं मुझे जिस प्रकार का सहयोग आप चाहते हैं वह सब मैं अवश्य पूरा करूंगा।

कार्यक्रम में बौद्धिक परिचर्चा के साथ-साथ भजन की प्रस्तुति भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन लोकेशधर दीवान जी एवं आभार प्रदर्शन ब्रजेश शास्त्री जी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!