
कैलाश यादव

बिलासपुर शहर को अरपा पार सरकंडा से जोड़ने वाले इंदिरा सेतू के ऊपर एक दु पहिया वहां में आग लगने के कारण देखते ही देखते सड़क पर जाम लग गया। बताया जा रहा है कि मेस्ट्रो में शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी । मेस्ट्रो वाहन चला रहे बागेश्वर धीवर ने जब गाड़ी स्टार्ट करने जब इग्निशन में चाबी घुमाई तो शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक वाहन में आग लग गई। इससे पहले की कोई कुछ कर पाता, आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते गाड़ी धूं धूं कर जलने लगी ।

सोमवार शाम को करीब 6- 6:30 बजे बागेश्वर नेहरू चौक के लिए जा रहा था। वो अरपा नदी पर बने इंदिरा सेतु पहुंचा था। इसी दौरान उसके मेस्ट्रो वाहन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई ।पुल पर दुपहिया वाहन के जलने के कारण दोनों ओर जाम लग गया और देखते ही देखते वाहनों की कतार लग गई। इससे पहले कई बार इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने के मामले सामने आए थे, लेकिन पेट्रोल वाहन में आग लगने से लोग दहशत में है।



