
यूनुस मेमन

जवानी में हारमोंस के आगे मजबूर युवा एक दूसरे के प्रति शारीरिक आकर्षण को असली प्रेम और ताउम्र का संबंध समझ लेते हैं, लेकिन जब उनकी यह गलतफहमी टूटती है तो फिर बात थाने की चौखट तक जा पहुंचती है। रतनपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया , जहां रहने वाली युवती का कॉलेज की पढ़ाई के दौरान डेढ़ वर्ष पूर्व घासीपुर में रहने वाले लव सिंह राजपूत से दोस्ती हो गई।
कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे। हर प्रेमी- प्रेमिका की तरह इन दोनों ने भी सात जन्मो तक साथ निभाने की कसमें खाई और एक दूसरे के प्रति तन- मन- धन सब कुछ अर्पित कर दिया. युवती का कहना है कि उसके प्रेमी ने उससे विवाह करने की बात कह कर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाएं लेकिन अब वह विवाह से मुकर रहा है। और अक्सर होता ऐसा ही है। इसके बाद वही प्रेमिका जो लव सिंह राजपूत के लव में पागल थी, उसी के खिलाफ थाने चली गई और उसके विरुद्ध दुष्कर्म का आरोप लगा दिया। पुलिस ने भी एक पल की देर नहीं लगाई और कुछ ही घंटे में लव सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर उसके सर से लव का भूत उतार दिया।
