प्रेमिका को प्रेग्नेंट कर दूसरी लड़की से कर ली सगाई , धोखेबाज प्रेमी को प्रेमिका ने भेजा जेल, अब प्रेमी की मंगेतर दे रही धमकी

आकाश मिश्रा

बिलासपुर निवासी छात्रा के साथ प्रेम संबंध बनाने और मंदिर में सिंदूर पहनाने के बाद जब युवती गर्भवती हो गई तो प्रेमी ने विवाह करने से इनकार कर दिया। पल्ला झाड़ने वाले प्रेमी को पुलिस ने बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है ।

डीपी विप्र महाविद्यालय की छात्रा जिन दिनों टिकरापारा में किराए के मकान में रहती थी, उन दिनों उनके पड़ोसी का भतीजा विश्वजीत घोष अक्सर आया जाया करता था। विश्वजीत ,राजकिशोर नगर और शहर में अन्य स्थानों पर संचालित नटराज स्वीट्स का संचालक है। दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। नंबर एक्सचेंज हुए तो फिर बातचीत के दौरान प्रेम का इजहार भी हुआ। युवती के अनुसार इसी दौरान 7 दिसंबर 2023 को विश्वजीत अपनी कार में अपनी प्रेमिका को बिठाकर उसलापुर के सुनसान इलाके में ले गया, जहां उसने पहली बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसी दौरान विश्वजीत ने युवती का परिचय अपने माता-पिता से भी कराया और उन्हें भी इस रिश्ते पर कोई एतराज नहीं था। दोनों के संबंध अच्छे थे तो दोनों 8 दिसंबर को महाकालेश्वर के दर्शन के लिए उज्जैन गए जहां कथित तौर पर विश्वजीत घोष ने 11 दिसंबर 2023 को उसे सिंदूर लगा कर अपनी पत्नी मान लिया। उज्जैन में भी दोनों पति-पत्नी की तरह ही ठहरे। इसकी जानकारी विश्वजीत के माता-पिता को भी थी। दोनों के बीच नियमित शारीरिक संबंध बनते रहे । इस वजह से युवती गर्भवती हो गई ।पहले तो विश्वजीत ने शादी का भरोसा दिलाया लेकिन बाद में गर्भपात के लिए जोर देने लगा, लेकिन चिकित्सकों ने अधिक समय हो जाने के कारण गर्भपात से इनकार कर दिया। इसके बाद विश्वजीत घोष और उसके पेरेंट्स का असली चेहरा निकल कर सामने आया। युवती के गर्भवती होते ही विश्वजीत के परिजनों ने मामले से पल्ला झाड़ लिया। लेकिन अकेले विश्वजीत ही नहीं उसके कई रिश्तेदार भी युवती पर गर्भपात के लिए दबाव बनाने लगे।

इसी बीच जब युवती ने बार-बार शादी के लिए दबाव बनाया तो विश्वजीत घोष इसके लिए तैयार हो गया लेकिन जब 1 मई को विवाह अधिकारी ने दोनों को बुलाया तो विश्वजीत पहुंचा ही नहीं। यहां तक कि उसने फोन भी रिसीव नहीं किया। लेकिन फिर बहाने बाजी कर विश्वजीत युवती को अपने घर ले गया और वहां अपने परिजनों की उपस्थिति में युवती की पिटाई की। युवती के अनुसार उसके 6 महीने गर्भवती होने के बावजूद विश्वजीत ने जबरन उसके साथ एक बार फिर दुष्कर्म किया। इसके बाद युवती ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में कर दी और पुलिस ने बलात्कार के आरोप में विश्वजीत घोष को गिरफ्तार कर लिया।

अपनी कथित प्रेमिका का शारीरिक शोषण करने, उसे गर्भवती कर विवाह से मुकरने वाला आरोपी विश्वजीत घोष तो जेल चला गया, लेकिन अब उसके परिजन युवती पर तरह-तरह से दबाव बना रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि भले ही विश्वजीत घोष मिठाई का कारोबार करता है लेकिन व्यवहार से वह बेहद कड़वा है। उसने न केवल अपनी प्रेमिका को धोखा दिया बल्कि धोखे में रखकर उसने झारसुगुड़ा की एक अन्य युवती से सगाई भी कर ली। अब उसकी मंगेतर पीड़िता को फोन कर बलात्कार का मामला वापस लेने के लिए दबाव बन रही है, साथ ही विश्वजीत घोष के परिजन भी तरह-तरह से प्रेशर बना रहे हैं जिससे युवती दोहरे संकट में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!