मोर आवास, मोर अधिकार योजना के तहत निराश्रित को आवास दिलाने ग्राम वासियों से भराया गया आवेदन

आकाश मिश्रा

मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम ग्राम पंचायत भथरी सोल्हाबेल्हा केशरूवाडीह परसाकापा अमलीकापा रौनाकापा कुकुसदा विभिन्न आश्रित ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम कर ग्रामवासियो का फार्म भरवाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित रहें और अपनी आवास सम्बन्धित समस्याओ से विधायक मोहले को अवगत कराया,, विधायक मोहले ने क्रमवार सभी की समस्याओ को सुनकर निराकरण का आश्वासन दिया ।


“मोर आवास मोर अधिकार रोक रखे हे लबरा सरकार”

कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश सरकार और मुखिया भूपेश बघेल को लबरा की संज्ञा देकर जमकर कोसा,, विधायक मोहले की उपस्थिति मे सभी ग्रामीण जनो ने अपनी सहमति जताते हुए आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव मे जवाब देने की बात कहीं,,,, कार्यक्रम में मुंगेली विधानसभा विधायक पुन्नुलाल मोहले ,पूर्व सांसद भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लखन लाल साहू , जनपद उपाध्यक्ष तरुण खांडेकर , मोर आवास मोर अधिकार कार्य क्रम के प्रभारी पवन पांडेय जिला महामंत्री शकांत पांडे मंडल अध्यक्ष नरेश पटेल महामंत्री बबलू साहू, ,विजय दीवान जिला मंत्री राज साहू ,भाजयुमो मंडल जरहागाव अध्यक्ष तरुण साहू महावीर पांडे शैलेंद्र साहू राम चंद साहू जनपद सदस्य, रामजी यादव जनपद सदस्य बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!