

नवल वर्मा/शशि मिश्रा
द्रोपदी का चीर हरण हुआ इसके चलते महाभारत हो गया। यानी एक दौर हुआ करता था जब स्त्री के कपड़े उतारने पर युद्ध हो जाता था और आज तो किसी लड़की को सलीके के कपड़े पहनने को कह दो तो युद्ध हो जाता है। ऐसा ही कुछ रविवार सुबह तोरवा थाना क्षेत्र के गुरु नानक चौक ईसाई कब्रिस्तान गली में हुआ।
गली में रहने वाले लोगों का कहना है कि इसी गली में रहने वाले सौरव यादव के घर अक्सर लड़कियां आती है। इन्हें लाने वालों में से प्रांशु उर्फ प्रियांशु मानिकपुरी भी शामिल है। प्रियांशु और सौरभ आपस में दोस्त है, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध है । उनकी इन गतिविधियों की वजह से गली में रहने वाली महिलाएं शर्मसार होती है तो वही बच्चों पर भी गलत असर पड़ता है। बताया जा रहा है कि प्रांशु की परिचित लड़की सौरव यादव के घर आई हुई थी रविवार को इस गली में दो लड़की कपड़े उतार कर घूम रही थी। जब गली में रहने वाले लोगों ने इसका विरोध किया तो लड़की के पक्ष में प्रांशु मानिकपुरी, सौरभ यादव और उसके साथी आ गए और कहा कि हम कुछ भी करें तुम लोग कौन होते हो विरोध करने वाले ?
इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई, जिसमें प्रांशु मानिकपुरी और उसके साथियों ने कृष्णा गुप्ता के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। इसकी सूचना तोरवा पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ही पक्षों को लेकर थाने पहुंची।

दूसरे पक्ष से पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए रूबी सिंह ने बताया कि गली में सौरव यादव के साथ मोहल्ले वालों की लड़ाई हो रही थी जिसमें प्रियांशु मानिकपुरी ने बीच बचाव का प्रयास किया । इधर माधुरी मानिकपुरी ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके घर के पास रहने वाले कृष्ण यादव, सनी और उनके परिवार के साथ उनकी पुरानी दुश्मनी है और अक्सर दोनों परिवारों के बीच लड़ाई झगड़ा होता रहता है। आरोप लगाया गया कि सौरभ यादव के घर अक्सर लड़कियां आती है जिनकी गतिविधियां संदिग्ध होती है, लेकिन माधुरी मानिकपुरी कह रही है की लड़कियां तो कृष्णा गुप्ता के घर भी आती है । कुल मिलाकर पता चल रहा है कि इस गली में संदिग्ध गतिविधियों वाली कुछ लड़कियां आती है जिनकी हरकतें आपत्तिजनक है और इस मुद्दे पर आपत्ति जताने पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई । पुलिस दोनों ही पक्षों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
