

बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने छह माह पुराने चोरी के मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गया सोने-चांदी के जेवर, कांसे के बर्तन और स्कूटी वाहन समेत करीब ₹85,000 का मसरूका बरामद किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
थाना सरकंडा से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 24 मार्च 2025 को प्रार्थी नवनीत द्विवेदी, निवासी एलआईजी–34, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, चिल्हाटी, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर, कांसे के बर्तन और अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग ₹85,000 थी।
मामले में अज्ञात आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी। इसी बीच, 27 अक्टूबर 2025 को सूचना मिली कि लोधीपारा क्षेत्र में एक व्यक्ति चोरी के सामान को बेचने के लिए संदिग्ध रूप से घूम रहा है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सीएसपी (सिविल लाइन/सरकंडा) श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्या के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपना नाम दीपक वैष्णव पिता स्व. नर्मदेश्वर वैष्णव (24 वर्ष), निवासी ग्राम मोहरा, थाना सीपत बताया। तलाशी लेने पर उसके पास चोरी के जेवर और बर्तन बरामद हुए। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चिल्हाटी के घर से चोरी की थी और अरविंद नगर, सरकंडा से एक स्कूटी (CG 10 BV 2252) भी चोरी की थी।
आरोपी के मेमोरण्डम के आधार पर पुलिस ने चोरी गए सामानों को बरामद कर लिया। स्कूटी भी थाना सरकंडा के अपराध क्रमांक 1511/2025 धारा 303(2) बीएनएस से जुड़ी पाई गई। आरोपी को दोनों मामलों में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस ने बताया कि दीपावली के बाद से शहर में बढ़ी चोरी की वारदातों को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाई गई है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
