लायनेस क्लब बिलासपुर मेन, लायनेस क्लब बिलासपुर मिटाउन एवं लायनेस क्लब बिलासपुर सत्कार के संयुक्त तत्वाधान में तथा वाइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लायनेस तरुणा शर्मा की अध्यक्षता में केक काटकर हर्षोल्लास के साथ फाउंडर्स डे मनाया गया। पीएमपी लायनेस वीना अग्रवाल द्वारा फाउंडर्स डे के बारे में विस्तार से बताया गया कि 26 जुलाई 2021 को ऑल इंडिया गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में पैटर्न इंदु मेहता जी के द्वारा लायनेस की ध्वज वंदना प्रथम बार पढ़ी गई थी और इसी दिन भारत ने कारगिल विजय भी हासिल की थी। इस ऐतिहासिक दिवस को सर्वसम्मति से सभी ने फाउंडर्स डे स्वीकार करते हुए अपनी सहमति दी हमारे सभी वरिष्ठ का दिल से आभार। इसके साथ ही वीना अग्रवाल ने 2-3 दिसंबर को मुंबई में प्रस्तावित ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस में भी सभी से चलने का आग्रह किया। इससे पहले अपने अपने क्लब के सदस्यों के साथ तीनों क्लब अध्यक्ष ने वृक्षारोपण किया।
वाइस डि प्रेसीडेन्ट बनने पर सभी ने लायनेस तरुणा शर्मा का ताली बजाकर कर स्वागत व अभिवादन किया। 18-19 नवम्बर को शहडोल में प्रस्तावित डि कोन्फ्रेस में वो डि प्रेसीडेन्ट घोषित की जायेगी। बिलासपुर के तीनों लीनेस क्लब से शहडोल चलने के लिए आग्रह किया गया। जिसकी ट्रेन रिजर्वेशन इंचार्ज लीनेस निर्मला ध्रुव को बनाया गया। पूर्व डि प्रेसीडेन्ट लीनेस सुधा साव, तरुणा शर्मा, नीना ग्रेवाल, निर्मला ध्रुव, रश्मि मिश्रा, शोभा त्रिपाठी, सावित्री जयसवाल ने सभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही तरुणा शर्मा ने अपने कहा कि तीनों क्लब मिल कर ही डि के कार्यक्रमों की योजना बनायेंगे। मुझे सभी के साथ और सहयोग की अपेक्षा है। जिसके लिए उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी स्वीकृति दी। सगीत, संगीत, हाउजी व स्वल्पाहार के साथ बहुत ही आनन्दमय व गरिमामय मय माहौल में सभी कार्यक्रम सम्पन्न हुये। आभार प्रदर्शन लीनेस ललिता कश्यप ने किया।