

बिलासपुर | सिम्स चौकी प्रभारी पर सर्पदंश से हुई मौत के एक मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराने के एवज में रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा है। शिकायतकर्ता के अनुसार चौकी प्रभारी ने 12 हजार रुपए की मांग की थी, जो बाद में रिपोर्ट न मिलने पर वापस कर दिए। पूरे लेनदेन का भुगतान साइकिल स्टैंड ठेकेदार के बैंक खाते के माध्यम से किया गया था। पीड़ित ने अब आईजी और एसएसपी से लिखित शिकायत कर चौकी प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड के ग्राम केरा निवासी सुरेंद्र श्रीवास (61) ने 23 अक्टूबर को आईजी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 19 सितंबर को सारंगढ़ जिले के भटगांव निवासी दुर्गेश टंडन को सर्पदंश के बाद सिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने मौत का कारण सर्पदंश ही बताया।
शिकायत में कहा गया है कि आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट जल्दी भेजने के नाम पर सिम्स चौकी प्रभारी डोला राम मरकाम ने ‘खर्चा-पानी’ के तौर पर 12 हजार रुपए मांगे। यह रकम उन्होंने साइकिल स्टैंड ठेकेदार दिनेश सिंह ठाकुर के खाते में जमा कराने को कहा। शिकायतकर्ता के अनुसार, 17 अक्टूबर को दोपहर 12:37 बजे उन्होंने उक्त खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए।
इसके बावजूद पोस्टमार्टम रिपोर्ट समय पर नहीं मिली। कुछ दिन बाद चौकी प्रभारी ने फिर फोन कर 20 हजार रुपए अतिरिक्त की मांग की। रकम अधिक होने पर जब शिकायतकर्ता ने आपत्ति जताई और पैसे लौटाने को कहा, तो ठेकेदार के खाते से पूरी राशि वापस कर दी गई।
पीड़ित ने बताया कि पूरे मामले के बावजूद मृतक के पिता सेतराम टंडन को अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं दी गई है। इस पर उन्होंने आईजी से शिकायत कर चौकी प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
