चलती थार में लगी आग, दो लोगों ने कूदकर बचाई जान, अग्रसेन चौक पर हादसे से मची अफरा-तफरी, ट्रैफिक जाम से जूझे लोग

बिलासपुर। शहर के व्यस्त अग्रसेन चौक पर शुक्रवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती थार कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी। थार में सवार दोनों लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे से चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

घटना शुक्रवार शाम करीब 6 बजे की है। अभय लहरे, जो पेशे से प्रॉपर्टी डीलर हैं, अपने एक दोस्त के साथ दिवाली की मिठाई बांटने रिश्तेदारों के घर निकले थे। दोनों जब रेलवे क्षेत्र से लौटते हुए अग्रसेन चौक पहुंचे, तभी अचानक थार के बोनट से धुआं उठने लगा। इसी बीच पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने उन्हें इशारा कर गाड़ी रोकने को कहा। जब तक दोनों कुछ समझ पाते, कुछ ही सेकंड में बोनट से आग की लपटें बाहर निकलने लगीं।

जान बचाने के लिए दोनों ने तुरंत कार का दरवाजा खोलकर सड़क किनारे कूद गए। कुछ ही पलों में आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और ट्रैफिक पुलिस की क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंची। लगभग 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक महंगी एसयूवी थार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।

ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल जाम हटवाकर यातायात बहाल कराया, जबकि घटना के दौरान कई वाहन अग्रसेन चौक और नेहरू चौक रोड पर फंसे रहे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में गाड़ी की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ऑयल फिल्टर तक पहुंचने के कारण आग तेजी से भड़क गई।

अचानक हुई इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल रहा। कई लोग मोबाइल में जलती थार के वीडियो बनाते नजर आए। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दिवाली की पूर्व संध्या पर व्यस्त बाजार इलाके में हुई इस घटना ने सभी को डरा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!