अवैध कबाड़ कारोबार पर सरकंडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.95 लाख रुपए का माल जब्त, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने क्षेत्र में संचालित अवैध कबाड़ कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिकअप वाहन में लोड अवैध कबाड़, जिसमें सिल्वर चादर और बिजली के तार शामिल हैं, कुल कीमत लगभग 1 लाख 95 हजार रुपए का माल जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देश पर जिले में चोरी और अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम को कार्रवाई के दौरान सफलता मिली।

दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कंवल ठाकुर कबाड़ी, भंडारी प्लॉट सरकंडा में चोरी का कबाड़—विशेष रूप से बिजली के तार—खरीदकर अन्य स्थानों पर बिक्री हेतु भेजने की तैयारी कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छापामार कार्रवाई की।

मौके पर अनिल यादव (25 वर्ष) पिता स्व. लखन यादव, निवासी बलिहारी चौक, सरकंडा, पिकअप वाहन में अवैध कबाड़ लोड करता पाया गया। पूछताछ में वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने विधिवत कार्रवाई करते हुए माल जब्त किया और आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 35(1) BNSS / 303 BNS के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।

सरकंडा पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में चोरी व अवैध कबाड़ व्यापार पर सख्त निगरानी जारी रहेगी और इस तरह के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!