

नाम भाई जान लेकिन काम किसी हैवान से कम नहीं। कुम्हार पारा राजीव गांधी चौक निवासी 44 वर्षीय बशीर मेमन उर्फ भाईजान व्यवसाय करता है जिसके दुकान में एक युवती काम करती है। शुरू से ही बशीर की उस पर बुरी नजर थी इसलिए बशीर ने उसे बहलाते हुए बताया कि वह उसकी मुलाकात एक ऐसी महिला से कराएगा जिससे मिलने के बाद युवती के जीवन को देखने का नजरिया ही बदल जाएगा।
इस तरह उसे झांसे में लेकर बशीर , बुधवार को अपने साथ स्कूटी में बैठाकर उसे श्लोक विहार के एक खाली मकान में ले गया, जहां सुनसान मकान में मौका पाकर उसने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म करते हुए शारीरिक संबंध बनाएं। युवती ने इसका विरोध किया तो गाली गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी और फिर उसकी नग्न तस्वीर भी खींच ली, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए वह इसी दिन उसे एक होटल में भी ले गया और एक बार फिर से उसके साथ बलात्कार किया । अपने ही दुकान की महिला कर्मचारी के साथ एक ही दिन में दो-दो बार बलात्कार करने के बाद बशीर मेमन को लगा कि युवती उसके प्रेशर में है और वह यह बात किसी से नहीं बताएगी, लेकिन पीड़िता ने हिम्मत का परिचय दिया और इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की। बलात्कार की शिकायत सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। यह अच्छी बात है पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही आरोपी को धर दबोचा, जिसने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है।
