कांग्रेस के रेल रोको आंदोलन से एक दिन पहले नागरिक सुरक्षा मंच का रेल रोको आंदोलन हुआ विफल

कैलाश यादव

बिलासपुर मंडल में रेलवे टाइम टेबल के अनुसार ट्रेनों का परिचालन न करने और कई ट्रेनों को रद्द कर दिए जाने के विरोध में बिलासपुर नागरिक सुरक्षा मंच और युवा कांग्रेस के रेल रोको आंदोलन को पुलिस ने नाकाम कर दिया। रेल रोकने पहुंचे नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने ट्रैक पर पहुंचने से पहले ही रोक लिया। इसके बाद आंदोलनकारी ने रेलवे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना गुस्सा उतरा। कुछ देर के हंगामा के बाद आंदोलनकारी वापस लौट गए।

प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर सुबह से ही आरपीएफ की टीम उसलापुर में तैनात थी । साथ ही स्थानीय पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था संभाल रखी थी। दोपहर को आंदोलनकारी रैली की शक्ल में उसलापुर पहुंचे, जिन्हें बेरिकेडिंग के माध्यम से रोक दिया गया। हालांकि आंदोलनकारियो ने पुलिस से उलझने की भी कोशिश की। नागरिक सुरक्षा मंच के नेताओ ने बताया कि पिछले 2 सालों से यात्री गाड़ियों की लेटलतीफी के चलते आप जनता परेशान है। रेलवे कोयला लदान और मालगाड़ियों को प्राथमिकता दे रही है। यात्री ट्रेन कई कई घंटे विलंब से चल रही है, जिससे हो रही यात्रियों को परेशानी के मद्देनजर नजर यह आंदोलन किया गया। हालांकि यह आंदोलन पूरी तरह से राजनीतिक है क्योंकि 13 सितंबर को बिलासपुर, रायपुर सहित प्रदेश के सभी जगह पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी रेल रोको आंदोलन करने जा रही है, जिसकी तैयारी कांग्रेस ने बड़े पैमाने पर की है। आज के आंदोलन को उसका रिहर्सल कहा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
14:45