

बिलासपुर। दीपावली पर्व के दौरान शहर में बढ़ने वाले यातायात दबाव और भीड़-भाड़ को देखते हुए यातायात पुलिस बिलासपुर ने विशेष व्यवस्था की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में शहर के प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों और बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नागरिकों और वाहन चालकों से यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करने की अपील की गई।

पुलिस ने बताया कि दीपावली के दौरान शहर के व्यस्ततम इलाकों में अतिरिक्त यातायात बल तैनात किया जा रहा है। बीट, पॉइंट, हाइवे और क्रेन पेट्रोलिंग टीमों को भी सक्रिय किया गया है ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल नियंत्रण किया जा सके।

यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे मुख्य सड़कों पर पटाखे न फोड़ें, और नगर प्रशासन द्वारा चिन्हांकित स्थानों पर ही पटाखा दुकानें लगाने के निर्देशों का पालन करें।
इसके साथ ही वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने, तेज गति से वाहन न चलाने, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के वाहन न चलाने, गलत दिशा में वाहन चलाने तथा दुपहिया पर तीन सवारियां न बैठाने की सख्त हिदायत दी गई है।
यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख मार्गों पर स्लोगन, फ्लेक्सी और बोर्ड लगाकर जागरूकता अभियान भी शुरू किया है। राहगीरों से अनुरोध किया गया है कि वे सतर्क होकर वाहन चलाएं और यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें।
पुलिस अधिकारियों ने बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए व्यवसायियों और ठेला संचालकों से मुख्य सड़कों पर सामान न फैलाने और दुकानों के सामने ग्राहकों के वाहनों को खड़ा न करने की अपील की है। साथ ही व्यावसायिक संगठनों से कहा गया है कि वे अपने क्षेत्रों में निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहनों को खड़ा करने हेतु ग्राहकों को प्रेरित करें।

त्योहार के दौरान भीड़ को देखते हुए कुछ इलाकों में एकांगी मार्ग (वन-वे) व्यवस्था और डायवर्सन रूट की भी योजना बनाई गई है, ताकि किसी भी स्थान पर जाम या अव्यवस्था की स्थिति न बने।
यातायात पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे पुलिस द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और सहयोग करें, ताकि सभी लोग दीपावली का यह पावन पर्व सुरक्षित, सुगम और उल्लासपूर्ण माहौल में मना सकें।
