

बिलासपुर।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मंगला में मध्याह्न भोजन में बच्चों को सड़े हुए टमाटर और बदबूदार हरी मिर्च की चटनी परोसने के मामले में स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद विभाग ने स्कूल की मध्याह्न भोजन प्रभारी शिक्षिका भावना तिवारी को निलंबित कर दिया है।
इसके साथ ही बिल्हा ब्लॉक की तत्कालीन बीईओ सुनीता ध्रुव और शिक्षिका भावना बाजपेयी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
घटना 12 सितंबर की दोपहर की है, जब करीब दो बजे बच्चों को परोसे गए भोजन से तेज दुर्गंध आने लगी। प्रधान पाठक सावित्री शर्मा ने चटनी का स्वाद चखने पर उल्टी आ जाने की शिकायत की। बच्चों ने भी भोजन में बदबू की बात कही। इसके बाद तुरंत भोजन फेंक दिया गया और मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
मामले की जानकारी मिलते ही संभागीय संयुक्त संचालक (जेडी) आर.पी. आदित्य ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रधान पाठक सावित्री शर्मा और समन्वयक को उसी दिन निलंबित कर दिया था।
विभागीय जांच में यह पुष्टि हुई कि चटनी बनाने में सड़े हुए टमाटर और खराब मिर्च का उपयोग किया गया था। इसके आधार पर मध्याह्न भोजन प्रभारी भावना तिवारी को निलंबित करते हुए दो अन्य अधिकारियों से जवाब मांगा गया है।
— रिपोर्ट: एस. भारत न्यूज
