

बिलासपुर। बोरवेल व्यवसायी के गले से नकाबपोश युवक ने चाकू की नोक पर सोने की चेन लूट ली। लुटेरे ने वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भागने के दौरान चाकू और मुंह पर बांधा गया कपड़ा वहीं छोड़ दिया। घटना की शिकायत पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिल्हा के एकता नगर वार्ड क्रमांक 4 निवासी गोपाल प्रसाद अग्रवाल बोरवेल व्यवसाय करते हैं। सोमवार सुबह करीब 6.30 बजे वे अपने खेत पहुंचे, जो भैंसबोड़ रेलवे गेट के पास स्थित है। वहां उन्होंने एक व्यक्ति को बैठे देखा, जिसने मुंह पर काला कपड़ा बांध रखा था।
गोपाल प्रसाद ने जैसे ही उससे पूछा कि “कौन हो?”, तभी युवक ने अचानक धारदार चाकू से हमला कर दिया। हमला होते ही गोपाल प्रसाद खेत में गिर पड़े। तभी आरोपी ने उनके गले से करीब डेढ़ लाख रुपए मूल्य की 15 ग्राम से अधिक वजनी सोने की चेन झपट ली और भाग निकला।
आरोपी की जल्दबाजी में चाकू और काला कपड़ा मौके पर ही छूट गया। घटना के बाद गोपाल प्रसाद ने किसी तरह घर पहुंचकर परिवार को जानकारी दी और फिर थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने घटना स्थल से चाकू और कपड़ा जब्त कर लिया है तथा आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि आरोपी स्थानीय हो सकता है और पहले से खेत का रास्ता जानता था।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ लूट व मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
