
शशि मिश्रा

बिलासपुर। शहर के श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित रोटरी चौक के पास सोमवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब नगर निगम के कर्मचारियों को नाले की सफाई के दौरान एक युवक का शव मिला। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार, नगर निगम के कर्मचारी रोजाना की तरह नाले की सफाई कर रहे थे। शाम करीब 4 बजे सफाई कर्मचारी सोहन दास ने जब नाले का जाल खोला, तो अंदर एक युवक का शव फंसा दिखाई दिया। उसने तुरंत अपने सुपरवाइजर हरीश गुप्ता को सूचना दी, जिन्होंने मामले की जानकारी सी-जोन कमिश्नर को दी। इसके बाद करीब शाम 6 बजे पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा कार्रवाई की। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है और गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच की जा रही है। प्राथमिक तौर पर मामला संदिग्ध लग रहा है, जिसके सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह नाला शहर के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक के पास स्थित है, जिससे घटना की जानकारी मिलते ही आसपास बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पुलिस ने मौके पर भीड़ को नियंत्रित कर जांच जारी रखी है।
