

उधार में किराना सामान देने से मना करने पर बदमाश ने अपने बेटे के साथ मिलकर दुकानदार की पिटाई कर दी। चकरभाठा थाना क्षेत्र के ग्राम डढ़हा में संजय लोनिया किराना दुकान चलाते हैं। इसी गांव में रहने वाला दुर्गेश लोधी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है इसलिए वह खुद को गांव का दबंग समझता है। वह अक्सर संजय लोनिया के दुकान में आकर उधार में सामान ले जाता है और पैसे नहीं देता। बार-बार इस तरह से सामान लेने से तंग संजय लोनिया ने जब उधार में सामान देने से मना किया तो दुर्गेश लोधी अपने बेटे के साथ पहुंचा और दोनों ने संजय लोनिया की पिटाई शुरू कर दी।
इसी दौरान डंडे से उसके सिर पर भी वार किया गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। 112 की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल संजय लोनिया को सिम्स में भर्ती किया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद से दुर्गेश लोधी और उसका बेटा फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। हत्या के आरोप में पहले भी जेल जा चुका दुर्गेश लोधी 3 साल पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया है लेकिन उसकी हरकत नहीं बदली है।
