

बिलासपुर। जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का सख़्त अभियान जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में चल रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत रविवार और सोमवार को बिलासपुर पुलिस ने जिले के अलग-अलग थानों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अवैध शराब व मादक पदार्थों के सौदागरों को गिरफ्तार किया है।

इन संयुक्त कार्रवाइयों में चकरभाठा, पचपेड़ी, कोनी और कोटा पुलिस की टीमें शामिल थीं। सभी थानों ने मिलकर दर्जनों लीटर महुआ शराब, प्रतिबंधित कैप्सूल, निर्माण उपकरण, वाहन और नगद बरामद किए हैं।

थाना चकरभाठा : नदी किनारे चल रही अवैध शराब भट्ठी का भंडाफोड़
थाना चकरभाठा पुलिस ने ग्राम पिरैया में नदी किनारे अवैध शराब निर्माण करते हुए तीन आरोपियों —
संजू भारद्वाज (22 वर्ष), सुभाष भारद्वाज (25 वर्ष) और अजय लहरें (30 वर्ष) — को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने मौके से 150 लीटर महुआ शराब, 5 गैस सिलेंडर, 5 हैंडा, झोंकनी पाइप, और अन्य उपकरण जब्त किए जिनकी कीमत करीब ₹30,000 आँकी गई है।
आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क)(च), 34(2), 59(क) तथा धारा 111(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर संगठित अपराध की धाराओं में कार्यवाही की जा रही है।

थाना पचपेड़ी : बाइक से शराब परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार
थाना पचपेड़ी पुलिस ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए
विनोद पाटले (25 वर्ष) और चंद्र प्रकाश रात्रे (27 वर्ष) को 20 लीटर कच्ची महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है।
थाना कोनी : 698 नशीली कैप्सूल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
कोनी थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए
आरिफ़ मोहम्मद (24 वर्ष) निवासी महामाया पारा घुटकू और दवाई दुकान संचालक निशांत गोस्वामी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 698 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल, एक स्विफ्ट कार, मोबाइल और ₹300 नकद — कुल मूल्य ₹3,14,837 — बरामद किए।
आरोपियों के विरुद्ध संज्ञेय अपराध दर्ज कर नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

थाना कोटा : 19 लीटर महुआ शराब के साथ दो गिरफ्तार
कोटा पुलिस ने ग्राम लमेर में रेड कार्रवाई करते हुए
दिलहरण मार्को (36 वर्ष) और जवाहर केंवट (55 वर्ष) को 19 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

एसएसपी बोले – “नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति”
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ मिशन मोड में अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शराब, गांजा, कैप्सूल और किसी भी तरह के मादक पदार्थ की अवैध बिक्री करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
“पुलिस टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि हर थाना स्तर पर निगरानी बढ़ाई जाए और नशे के कारोबार से जुड़े हर व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाए,” उन्होंने कहा।
जिलेभर में सक्रिय हुआ ऑपरेशन “प्रहार”
बिलासपुर जिले में हाल के दिनों में अवैध शराब और मादक पदार्थों की बरामदगी में लगातार वृद्धि हुई है। जिला पुलिस ने अब इसे जड़ से खत्म करने के लिए ऑपरेशन “प्रहार” को और तेज करने का निर्णय लिया है।
चकरभाठा, पचपेड़ी, कोनी और कोटा — इन चार थानों की कार्रवाइयों ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि अब नशे के कारोबारियों पर पुलिस की पैनी नज़र है और हर अवैध गतिविधि पर कानून का शिकंजा कसता रहेगा।
