मना करने पर तीन जगह मारपीट – करंट से सावधान करने, गाली देने और रोकने पर हमला

बिलासपुर।
सिर्फ समझाने या मना करने पर तीन अलग-अलग जगहों पर लोगों से मारपीट की घटनाएं हुईं। किसी ने करंट से बचने की बात कही तो किसी ने गाली देने से मना किया — नतीजा यह हुआ कि तीनों मामलों में विवाद बढ़कर हमला तक पहुंच गया। सभी मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

पहली घटना कोटा क्षेत्र की है। वार्ड क्रमांक 9 निवासी साहिल गुप्ता (27) इलेक्ट्रिशियन है। शनिवार रात एलबीडी स्कूल के पास साहू भवन में जन्मदिन पार्टी के दौरान वह बिजली कनेक्शन संभाल रहा था। इसी दौरान अंशु साहू छत पर घूमने लगा। साहिल ने करंट लगने की आशंका जताते हुए उसे छत से दूर रहने को कहा, लेकिन अंशु ने उल्टा गाली गलौज शुरू कर दी और ईंट से उसके सिर पर वार कर दिया। इससे साहिल घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दूसरी घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के लिंगियाडीह श्याम नगर की है। यहां निलेश राजपूत (20) मोहल्ले में टहल रहा था, तभी अमन रजक गाली गलौज कर माहौल बिगाड़ रहा था। निलेश ने उसे मना किया तो उसने हाथापाई करते हुए चूड़े से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।

तीसरी घटना सीपत थाना क्षेत्र की है। ग्राम मटियारी निवासी परदेशी कुमार केसर (32) बेलतरा तिराहा में पान ठेला चलाता है। शनिवार रात अनुज कुमार सूर्यवंशी गाली गलौज करने लगा। मना करने पर उसने परदेशी पर हमला कर दिया और हाथ में पहने चूड़े से वार किया। पत्नी सोना बाई बीच-बचाव करने आई तो आरोपी ने ईंट से उसका सिर फोड़ दिया। पति-पत्नी दोनों घायल हुए।

तीनों घटनाओं में समान बात यह है कि सिर्फ मना करने या समझाने पर आरोपियों ने हमला कर दिया। पुलिस ने सभी मामलों में अलग-अलग FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!