पखांजूर के तहसील कार्यालय से संगम चौक तक गडढे, राहगीरों को चलना हुआ मुश्किल–

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर।
नगर के तहसील कायार्लय से ले संगम चैक तक जाने वाली सड़क के गडडों से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हर वर्ष बारिश के दौरान इस सड़क के गडडों और उसमें भरे पानी से लोगों की समस्या और बढ़ जाती है जिससे लोगों का इस सड़क में चलना दूभर हो जाता है। लोक निमार्ण विभाग द्वारा हर वर्ष वारिश के बाद सड़क में पानी जमा न हो इसके लिए लाख प्रयास किया जाता है पर विभाग के प्रयास के बाद भी इस सड़क के गडडों और सड़क में जमा पानी से नगरवासियों को मुक्ती नहीं मिल रही।
नगर के बीचों बीच तहसील कायार्लय से संगम चैक तक जाने वाली एक किलो मीटर लम्बी सड़क में हर वर्ष वारिश होते ही गडडों और गडडों में भरे पानी से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पर विभाग द्वारा लाख प्रयास के बाद भी इस सड़क के गडडों और पानी भरने की समस्या से लोगों को मुक्ती नहीं मिल पा रही। इस मार्ग में सिविल अस्पताल के साथ साथ कई स्कूल है एसे में दिन भर लोगों की आवाजाही इस मार्ग में बनी रहती है। हर वर्ष जैसे ही पानी गिरता है वैसे ही सड़क में जगह जगह पानी भर जाता है और कुछ दिनों में ही जिन जगह में पानी भरता है वहंा बड़े बड़े गडडे हो जाते है जिस कारण लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है। हर वर्ष विभाग द्वारा वरसात होते ही सड़क की मरम्मत की जाती है पर विभाग की सारी कवायद धरी की धरी रह जाती है। इस समस्या के हल के लिए नगर पंचायत द्वारा सड़क के एक और नाली का भी निमार्ण कराया गया पर नाली सड़क से उंची होने के कारण सड़क का पानी नाली में जा ही नहीं पाता। इसके साथ ही अब भी सड़क के एक बड़े हिस्से में नाली का काम नहीं हो पाया है जिस कारण सड़क में ही पानी भरा रहता है। सबसे अधिक समस्या सिविल अस्पताल के पास ही है यहां तो आस पास का पानी भी सड़क में ही आता है वर्षात के दौरान तो यह सड़क सड़क कम नाली अधिक हो जाती है। इस संबध में लोक निमार्ण विभाग के एसडीओ ए के मिलिंद ने बताया की सड़क निचे और आस पास के दुकान घर आदि उंचे हो जाने के कारण यह समस्या आई है इसके साथ ही पानी निकलने के लिए बनाई गई जगह पर भी लोगों ने अतिक्रमण कर बंद कर दिया है जिस कारण पानी सड़क में ही रह जाता है। सड़क को उंचा करने का प्रस्ताव भेजा गया है राशि आवंटन होते ही सड़क को उंचा करने का काम शुरू किया जाऐगा और इस समस्या का समाधान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!