

डीजल ऑटो चालक ने ऑटो की किस्त पटाने के लिए चोरी को अंजाम दिया। चकरभाटा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 निवासी गुलशन जैसवानी के घर के दरवाजे का ताला तोड़कर 10 जुलाई 2024 को घर में मौजूद अलमारी में रखे 85,000 नगद, सोने की बाली, मोबाइल चोरी कर ले गया था। सामान की कीमत भी ₹20000 के करीब थी। एक लाख रुपये से अधिक की इस चोरी में पुलिस चोर की तलाश कर रही थी। मूखबीर की सूचना पर पुलिस ने अचानकपुर निवासी संजय नेताम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि चोरी से प्राप्त रकम को उसने अपने मैजिक डीजल ऑटो की किस्त पटाने में खर्च कर दिया है। मोबाइल में सिम बदलकर वह उपयोग कर रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से मोबाइल के साथ मैजिक ऑटो भी जप्त कर लिया है।
