मानसिक दशा ठीक ना होने के चलते अपने दुधमुंहे बच्चे को छोड़कर कहीं गुम हुई मां को तलाश रहा है बेबस पति , अगर आपको भी हो कोई जानकारी दो प्लीज कीजिए मदद

बिलासपुर के राजकिशोर नगर में रहने वाले गौतम कुमार गुप्ता की 23 वर्षीय पत्नी 15 जुलाई की दोपहर करीब 12:45 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई ।परिजनों ने उनकी बहुत तलाश की, लेकिन वे उसे ढूंढ नहीं पाए। इसके बाद सरकंडा थाने में निकिता गुप्ता की मौजूदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।


गुमशुदा निकिता गुप्ता का कद करीब 5 फुट 5 इंच, रंग सांवला और गले के नीचे एक काला गोल निशान है। निकिता गुप्ता के पति ने बताया कि निकिता गुप्ता को 15 जुलाई की दोपहर करीब 1:10 पर बिलासपुर रेलवे स्टेशन में देखा गया है। संभव है कि वो किसी ट्रेन में बैठ कर कहीं चली गई हो । यह भी जानकारी मिली है कि निकिता की मनोदशा कुछ ठीक नहीं है। निकिता गुप्ता के दो अबोध बच्चे हैं। छोटे बच्चे की उम्र जो केवल 20 दिन है। दोनों ही बच्चे घर पर है जो बिना मां के बेहद परेशान है।


हर तरफ पत्नी को ढूंढने के बाद भी उसकी कोई सूचना ना मिलने पर परेशान पति ने आम लोगों से गुहार लगाई है कि अगर उन्हें निकिता गुप्ता के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी हो तो तुरंत मोबाइल नंबर 7440 476666 पर संपर्क करें या फिर नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचना दें, जिससे कि दो मासूम अबोध बच्चों को वापस उनकी मां मिल सके ।बताया जा रहा है कि निकिता की दिमागी हालत कुछ ठीक ना होने के कारण वह अंजाने में किसी भी ट्रेन से कहीं भी जा सकती है। संभव है कि वह बिलासपुर या इसके आसपास के किसी अन्य शहर या गांव में मौजूद हो। उसे आखरी बार नीले रंग की साड़ी में देखा गया था, जिसकी तस्वीर जारी की गई है। S भारत न्यूज़ भी सभी से विनम्र अपील करता है कि अगर उन्हें गुमशुदा निकिता गुप्ता के बारे में किसी भी तरह की कोई भी जानकारी हो तो वे जरूर मदद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!