तहसील कार्यालय का नया भवन वर्तमान स्थान पर ही बनेगा, डिजाइन फाइनल — पीडब्ल्यूडी ने भेजा 6 करोड़ का प्रस्ताव

बिलासपुर।
शहर के बीचोंबीच स्थित बिलासपुर तहसील कार्यालय का नया भवन अब उसी स्थान पर बनने की संभावना मजबूत हो गई है। लंबे इंतजार के बाद भवन की डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया गया है। राज्य शासन से मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, पहले नए तहसील कार्यालय को वर्टिकल (बहुमंजिला) रूप में बनाने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन अब फाइनल डिजाइन में भवन को केवल दो मंजिलों में तैयार करने का निर्णय लिया गया है। इसमें अफसरों और कर्मचारियों के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए जाएंगे। साथ ही, बेसमेंट में पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी।

पीडब्ल्यूडी ने नए भवन के निर्माण के लिए राज्य शासन को 6 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा है। वर्तमान स्थान पर निर्माण को लेकर विभाग और प्रशासन दोनों सहमत हैं, क्योंकि यह जगह नेहरू चौक के पास और शहर के केंद्र में स्थित है। इससे शहर के साथ-साथ दूरदराज से आने वाले नागरिकों को भी सुविधा होगी।

वर्तमान भवन की हालत जर्जर

वर्तमान तहसील कार्यालय की स्थिति बेहद खराब है। मरम्मत के बावजूद कई कक्षों की दीवारों में सीलन बनी हुई है। बरसात के दिनों में छत से पानी टपकता है, जिससे रिकॉर्ड और फाइलें भीग जाती हैं। कई कमरों में जीव-जंतुओं का खतरा भी बना रहता है। सबसे अधिक खराब हालत आवक-जावक शाखा, नायब तहसीलदार न्यायालय, राजस्व निरीक्षक कक्ष और रिकॉर्ड रूम की बताई जा रही है।

कोनी स्थान के प्रस्ताव का विरोध

इससे पहले तहसील कार्यालय का नया भवन कोनी क्षेत्र में बनाने का प्रस्ताव आया था, लेकिन अधिवक्ता संघ और स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था। अधिवक्ताओं का कहना था कि मौजूदा स्थान शहर के बीचोंबीच है और यहां पर्याप्त जगह भी उपलब्ध है, इसलिए नई जगह पर भवन बनाना व्यावहारिक नहीं होगा।

अब जब डिजाइन फाइनल हो चुकी है, तो उम्मीद है कि राज्य शासन की मंजूरी के बाद जल्द ही नए तहसील कार्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!