एआई से छात्राओं की अश्लील फोटो बनाता था ट्रिपल आईटी छात्र सैय्यद रहीम — बिलासपुर से गिरफ्तार, लैपटॉप में मिलीं हजारों तस्वीरें

रायपुर।
नवा रायपुर स्थित ट्रिपल आईटी (इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दुरुपयोग कर छात्राओं की अश्लील तस्वीरें बनाने के सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस घिनौने कृत्य में लिप्त छात्र को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सैय्यद रहीम अदनान (21 वर्ष) पिता अजहर अली, निवासी जरहाभाठा तिवारी चाल, बिलासपुर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी ट्रिपल आईटी में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग का छात्र है और वर्तमान में द्वितीय वर्ष (पांचवें सेमेस्टर) में अध्ययनरत है। बताया जा रहा है कि अदनान ने अपने ही संस्थान की करीब तीन दर्जन छात्राओं की तस्वीरों को एआई सॉफ्टवेयर की मदद से मॉर्फ कर उन्हें अश्लील रूप में तैयार किया था।

कैसे हुआ खुलासा

मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब एक छात्रा को अपनी अश्लील तस्वीर की जानकारी मिली। शक है कि यह तस्वीर खुद आरोपी ने ही उसे भेजी थी। इसके बाद कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया और छात्राओं ने सामूहिक रूप से संस्थान के प्रबंधन को शिकायत दी।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संस्थान के प्रबंधन ने लेडी प्रोफेसर की अध्यक्षता में एक आंतरिक जांच समिति का गठन किया। प्रारंभिक जांच में जब आरोपी छात्र के लैपटॉप की पड़ताल की गई, तो उसमें करीब 1000 से अधिक लड़कियों की तस्वीरें मिलीं, जिनमें से अधिकतर उसी संस्थान की छात्राएं थीं। पुलिस को संदेह है कि इन तस्वीरों में से कई को आरोपी ने एआई टूल्स की मदद से अश्लील रूप में तैयार किया और संभवतः उन्हें सोशल मीडिया पर भी प्रसारित किया गया।

प्रबंधन ने दी शिकायत, पुलिस ने की कार्रवाई

मामले की जानकारी मिलते ही एक दिन पहले रायपुर पुलिस की टीम ट्रिपल आईटी पहुंची थी और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली थी। हालांकि, तब प्रबंधन ने “आंतरिक जांच” का हवाला देते हुए औपचारिक रिपोर्ट दर्ज कराने से इनकार किया था।

गुरुवार को जांच रिपोर्ट पूरी होने के बाद संस्थान के अधिकारियों ने रायपुर के राखी थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बिलासपुर में छापा मारा और आरोपी छात्र सैय्यद रहीम अदनान को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

राखी थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 354(1)(B) भारतीय दंड संहिता (BNS) एवं धारा 67 आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी चल रही है।

जांच में कई और खुलासे की संभावना

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों — लैपटॉप, मोबाइल फोन, हार्ड ड्राइव और क्लाउड डेटा — की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। यह भी जांच का विषय है कि क्या उसने यह तस्वीरें अन्य प्लेटफॉर्म्स या व्यक्तियों के साथ साझा की हैं।

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। इस घटना ने न केवल ट्रिपल आईटी संस्थान में बल्कि पूरे शैक्षणिक जगत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दुरुपयोग को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

— रिपोर्ट : शशि मिश्रा

S भारत न्यूज़, रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!