

बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए करीब 3.5 लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना उस समय की है, जब घर मालिक सास की तबीयत खराब होने पर ससुराल गए हुए थे।
जानकारी के अनुसार, एफएम गोल्ड कॉलोनी, इंद्रपुरी निवासी आजम खान इंदू चौक में चारपहिया वाहनों की डेंटिंग-पेंटिंग का काम करते हैं। उनकी सास शमा बेगम की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी। इस वजह से उनकी पत्नी और बच्चे तालापारा स्थित ससुराल में रह रहे थे। आजम खान भी रोज रात को सास का हाल जानने ससुराल चले जाते थे।
बताया गया कि 3 अक्टूबर की रात करीब 8:30 बजे वे अपने घर में ताला लगाकर ससुराल गए थे। देर रात करीब एक बजे लौटने पर उन्होंने देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर प्रवेश करने पर सारा सामान बिखरा पड़ा था और आलमारी का दरवाजा खुला था। यहां तक कि छत में लगे दरवाजे का कुंदा भी टूटा मिला।
आलमारी की जांच करने पर 70 हजार रुपए नकद, सोने का हार, कान की बाली, टॉप्स, तीन लॉकेट, 16 सोने के दाने, एक अंगूठी और अन्य सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 3.5 लाख रुपए आंकी गई है।
सूचना मिलने पर सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद 2.35 लाख रुपए की चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस अब आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों की तलाश में जुट गई है।
