

गर्लफ्रेंड के किसी और युवक से बात करने से नाराज बॉयफ्रेंड ने चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी । मामला रायपुर के टिकरापारा का है । मृतिका का नाम प्रियंका दास है। 23 वर्षीय प्रियंका निजी अस्पताल में नर्स थी, वह मनेन्द्रगढ़ की रहने वाली थी, जो टिकरापारा में किराए के मकान में तीन सहेलियों के साथ रह रही थी।

पता चला कि प्रियंका का दुर्गेश वर्मा के साथ अफेयर था लेकिन दुर्गेश का कहना है कि प्रियंका उसे धोखा देकर किसी और लड़के के साथ बात कर रही थी, इसलिए उसने बाजार से चाकू खरीदा और बुधवार को प्रियंका के कमरे में पहुंचा जहां उसने चाकू मार कर प्रियंका की हत्या कर दी। गुरुवार सुबह नाइट ड्यूटी करने के बाद प्रियंका दास की सहेली उसके कमरे में पहुंची , जिसने कमरे में खून से सनी लास देखी जिसकी सूचना पड़ोसियों को दी गई जिन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही इस मामले में नर्स के प्रेमी दुर्गेश वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसने नर्स की हत्या करने की बात कबूल की है। उसने बताया कि वारदात के एक दिन पहले ही उसने चाकू खरीदा था और वह नर्स से मिलने पहुंचा । दूसरे से अफेयर की बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। इस दौरान युवक ने नर्स के सीने पर चाकू घोंप दिया। 1 महीने पहले ही प्रियंका अपने तीन सहेलियों के साथ इस अपार्टमेंट में रहने आयी थी, लेकिन आश्चर्य की बात है कि इस हत्या की जानकारी किसी को भी नहीं हुई, ना ही किसी ने कोई चीख पुकार सुनी। नर्स प्रियंका दास की हत्या के बाद एक बार फिर से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं।

