आरकेएम पावर प्लांट में बड़ा हादसा: 131 फीट ऊंचाई से गिरी लिफ्ट, 4 मजदूरों की मौत, 6 घायल

सक्ती जिले के आरकेएम पावर प्लांट (डभरा) में मंगलवार देर रात एक भीषण हादसा हो गया। बॉयलर नंबर-2 में मेंटेनेंस के दौरान मजदूरों को ले जा रही लिफ्ट करीब 131 फीट (40 मीटर) की ऊंचाई से अचानक गिर गई। हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में अंजनी कुमार कनोजिया, बबलू प्रसाद गुप्ता, रविंद्र कुमार और मिश्री लाल शामिल हैं। सभी मृतक और घायल मजदूर झारखंड और उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के बताए जा रहे हैं।

तीन शिफ्ट में चल रहा था मरम्मत कार्य

जानकारी के मुताबिक, आरकेएम प्लांट के बॉयलर नंबर-2 का कैपिटल ओवरहॉल (मरम्मत और सफाई कार्य) 22 सितंबर से चल रहा था। यह काम सीमर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया था। कंपनी ने झारखंड और यूपी से 60 मजदूरों को मरम्मत कार्य के लिए बुलाया था। काम तीन शिफ्टों में किया जा रहा था। मंगलवार रात करीब 8.30 बजे की शिफ्ट में 19 मजदूर ड्यूटी पर पहुंचे थे, जिनमें से 10 मजदूर लिफ्ट में सवार हुए थे। उन्हें सातवीं मंजिल पर काम करना था।

लिफ्ट जब छठवीं मंजिल तक पहुंची, तभी अचानक तेज आवाज के साथ नीचे गिर गई। घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी आठ को गंभीर हालत में फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान दो और मजदूरों ने दम तोड़ दिया।

एक वायर रोप टूटने से हुआ हादसा

औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के सहायक संचालक अश्विनी कुमार पटेल ने बताया कि हादसा लिफ्ट का एक वायर रोप टूटने से हुआ। पुली से शेष रस्सी खिसककर निकल गई, जिससे लिफ्ट असंतुलित होकर सीधा नीचे गिर पड़ी। शुरुआती जांच में ओवरलोडिंग की संभावना खारिज की गई है।

मजदूरों ने पहले भी दी थी शिकायत

घटना में घायल मजदूर राम विलास ने बताया कि पिछले पांच दिनों से लिफ्ट में अजीब आवाजें आ रही थीं। कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन प्रबंधन ने मरम्मत टाल दी। “हमें कहा गया कि रायगढ़ से मिस्त्री आएगा और बना देगा, लेकिन कोई नहीं आया। हादसे की रात भी लिफ्ट में आवाजें आ रही थीं और अचानक वह टूटकर नीचे गिर गई,” राम विलास ने बताया।

कंपनी ने दिया मुआवजे का प्रस्ताव

सीमर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के एचआर हेड अजय शर्मा ने बताया कि मृतकों के परिजनों को प्रारंभिक तौर पर 8-8 लाख रुपए मुआवजा देने का प्रस्ताव रखा गया है। साथ ही घायलों का इलाज कंपनी की ओर से कराया जा रहा है।

जांच के निर्देश

घटना के बाद जिला प्रशासन और औद्योगिक सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने हादसे की तकनीकी जांच के आदेश दिए हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट में सुरक्षा उपकरणों की नियमित जांच न होने और शिकायतों की अनदेखी की बात सामने आई है।


संक्षेप में हादसा:

  • घटना: लिफ्ट 131 फीट ऊंचाई से गिरी
  • स्थान: आरकेएम पावर प्लांट, डभरा (सक्ती)
  • मौतें: 4 मजदूर
  • घायल: 6 मजदूर
  • कारण: लिफ्ट का वायर रोप टूटना
  • जिम्मेदार कंपनी: सीमर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि.
  • जांच: औद्योगिक सुरक्षा विभाग द्वारा जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!