सीपत थाने के एएसआई सस्पेंड: अवैध वसूली के आरोप में एसएसपी ने की कार्रवाई

बिलासपुर। अवैध वसूली के मामले में सीपत थाना के एएसआई सहेत्तर कुरें को एसएसपी रजनेश सिंह ने निलंबित कर दिया है। एएसआई पर दो अलग-अलग मामलों में अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे थे। जांच के बाद एक मामले में पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार, एनटीपीसी के एचआर विभाग में पदस्थ धीरेंद्र मंजारे (35) रविवार को शराब लेने दुकान गए थे। लौटते समय सीपत थाना के जवानों ने उन्हें रोक लिया। छोड़ने के एवज में उनसे 50 हजार रुपए की मांग की गई। रकम की व्यवस्था नहीं हो पाने से परेशान धीरेंद्र ने घर लौटकर जहर खा लिया।

इसी तरह दूसरे मामले में व्यवसायी अविनाश सिंह ठाकुर को नशे की हालत में बुलेट बाइक के साथ पकड़ा गया था। उस पर कार्रवाई का डर दिखाकर पुलिस कर्मियों ने कम्प्यूटर ऑपरेटर के खाते में 22 हजार रुपए जमा कराए थे।

दोनों मामलों की शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने जांच कराई। जांच में एक मामले में आरोप सही पाए जाने पर एएसआई सहेत्तर कुरें को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि पुलिस विभाग में अवैध वसूली या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!