

बिलासपुर |
देवरी पिकनिक स्पॉट में चार दिन पहले हसदेव नदी में बही सरकंडा जोरापारा निवासी युवती स्वर्णा रेखा सिंह ठाकुर का शव आखिरकार बुधवार शाम बरामद कर लिया गया। उसका शव देवरी से करीब 23 किलोमीटर दूर ग्राम देवरहा के पास झाड़ियों में फंसा मिला।
शाम करीब चार बजे ग्रामीणों की नजर नदी किनारे फंसे शव पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस और गोताखोर दल को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने शव को बाहर निकाला। शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
दोस्तों के साथ गई थी पिकनिक
घटना 4 अक्टूबर की है। स्वर्णा अपने पांच दोस्तों के साथ बलौदा देवरी पिकनिक स्पॉट गई थी। नहाने के दौरान स्वर्णा समेत तीन दोस्त नदी के तेज बहाव में बह गए थे। गोताखोरों ने दो दोस्तों के शव पहले दो दिनों में ही बरामद कर लिए थे, जबकि स्वर्णा का कोई पता नहीं चल पाया था।
पिछले चार दिनों से पुलिस और गोताखोर दल नदी में लगातार तलाशी अभियान चला रहे थे। टीम ने करीब 60 किलोमीटर तक नदी के किनारों और धाराओं में सर्च ऑपरेशन किया। इसी दौरान एक और शव मिला था, जिसकी पहचान कोरबा की लापता महिला रविंद्र राठौर के रूप में हुई थी। वह भी चार दिन से लापता थी।
दुख में डूबा परिवार
स्वर्णा के शव की बरामदगी की खबर मिलते ही परिवार और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि स्वर्णा हंसमुख और मददगार स्वभाव की थी। उसकी असमय मौत से पूरा मोहल्ला सदमे में है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक जांच जारी रखने की बात कही है।
