

बिलासपुर। ऑनलाइन ट्रेडिंग में दोगुना मुनाफा कमाने के लालच में बिलासपुर के एक व्यक्ति से ठगों ने 17.67 लाख रुपए हड़प लिए। ठगों ने उसे फर्जी वेबसाइट के माध्यम से निवेश कराने के नाम पर झांसा दिया। पीड़ित ने लोन लेकर रुपए जमा किए थे। ठगी का एहसास होने पर उसने सकरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आसमां सिटी निवासी दीनदयाल सिंह परमार (49) ने बताया कि 8 अक्टूबर 2024 को उसे एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को ट्रेडिंग एडवाइजर बताते हुए कहा कि वह ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश कर दोगुना मुनाफा दिला सकता है। ठग ने अपना ईमेल आईडी शेयर कर दीनदयाल से संपर्क बनाए रखा और उसे “पेंटोवेंचर” नामक वेबसाइट पर यूजर आईडी बनवाने कहा।
ठग के झांसे में आकर दीनदयाल ने 8 अक्टूबर 2024 से 22 अगस्त 2025 के बीच अलग-अलग बैंक खातों और वॉलेट एड्रेस पर कुल 17.67 लाख रुपए जमा करा दिए। रकम लोन लेकर निवेश की गई थी। वेबसाइट पर दिखाए गए आंकड़ों के मुताबिक मार्च में निवेश राशि प्रॉफिट के साथ रिटर्न होनी थी।
दीनदयाल ने बताया कि 10 जुलाई 2025 को वेबसाइट पर उसका बैलेंस प्रॉफिट के साथ करीब 30 लाख रुपए दिखा रहा था। जब उसने मेल के जरिए राशि विड्रॉल करने की रिक्वेस्ट भेजी, तो उससे अतिरिक्त शुल्क और टैक्स के नाम पर फिर पैसे मांगे गए। संदेह होने पर जब उसने वेबसाइट खोली, तो वह बंद हो चुकी थी।
इसके बाद दीनदयाल को ठगी का एहसास हुआ और उसने सकरी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
