गुलमोहर पार्क में फिर बड़ी चोरी : सूने मकान से 14 लाख रुपए के जेवर–कैश पार, सीसीटीवी में एक संदिग्ध कैद, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में तीसरी बड़ी वारदात, पुलिस को स्थानीय चोर गिरोह पर शक

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गुलमोहर पार्क में फिर एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने सूने मकान का दरवाजा तोड़कर भीतर रखे 7 लाख रुपए नकद और सोने–चांदी के जेवर समेत करीब 14 लाख रुपए का माल पार कर दिया। यह क्षेत्र में एक महीने के भीतर तीसरी बड़ी चोरी है, जिससे इलाके में दहशत और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल दोनों खड़े हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, मंगला शिव मंदिर चौक स्थित गुलमोहर पार्क निवासी अश्वनी कुमार कश्यप किसान हैं। उनकी रतनपुर के ग्राम नेवसा में खेती-बाड़ी और मकान है, जहां वे अक्सर आना-जाना करते रहते हैं। 3 अक्टूबर की शाम वे अपने शहर के घर में ताला लगाकर नेवसा चले गए थे। 5 अक्टूबर को दोपहर करीब ढाई बजे जब वे लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ और दरवाजा खुला पड़ा था।

घर के भीतर घुसे तो चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी के भीतर बने लकड़ी के लॉकर और तिजोरी को तोड़कर चोर 7 लाख रुपए नकद, दो सोने के हार, झुमके, मंगलसूत्र, दो अंगूठी, तीन टॉप्स और अन्य सोने-चांदी के जेवर के साथ एक मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया था।

फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की जांच
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पुलिस को घर के दरवाजे के पास एक सब्बल मिला, जिससे दरवाजा तोड़ा गया था। स्निफर डॉग को मौके से छोड़ा गया, लेकिन वह कुछ दूरी तक जाकर भटक गया। टीम को सीसीटीवी फुटेज में एक अकेला व्यक्ति संदिग्ध रूप में दिखाई दिया है।

पुलिस को स्थानीय चोर गिरोह पर शक
पुलिस को आशंका है कि वारदात किसी स्थानीय चोर या गिरोह ने की है। इससे पहले सिविल लाइन क्षेत्र के साकेत अपार्टमेंट और कोटा के लक्ष्मी हाइट्स में भी करीब 35 लाख की चोरी हो चुकी है। इन मामलों में भी अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में रात के समय गश्त और सुरक्षा व्यवस्था कमजोर है। लगातार हो रही बड़ी वारदातों के बाद अब लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

थाना प्रभारी ने कहा — “जल्द होगा खुलासा”
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि तकनीकी इनपुट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। संदिग्ध की पहचान के प्रयास जारी हैं और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

बॉक्स:

  • तीसरी बड़ी चोरी सिविल लाइन थाना क्षेत्र में
  • 7 लाख नकद, सोने–चांदी के जेवर समेत 14 लाख का माल पार
  • डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी
  • सीसीटीवी में एक संदिग्ध कैद, पुलिस ने की पहचान शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!