

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के शनिचरी के पास सोमवार देर रात एक युवक की अरपा नदी में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक नशे की हालत में था और असंतुलित होकर नदी में गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों ने जब पानी में शव को तैरते देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की पहचान के संबंध में पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
