

चकरभाठा। स्मार्ट मीटर और बढ़ती बिजली दरों के विरोध में सोमवार को जिला युवा कांग्रेस, बोदरी नगर पालिका मंडल एवं पार्षदों ने संयुक्त रूप से जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “बिजली चोर गद्दी छोड़ो” जैसे नारे लगाते हुए प्रतीकात्मक रूप से बिजली बिल जलाया और सरकार की नीतियों को जनता विरोधी बताया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि प्रदेश में पर्याप्त बिजली उत्पादन होने के बावजूद भाजपा सरकार ने प्रति यूनिट 40 पैसे की बढ़ोतरी कर आम जनता पर बोझ डाल दिया है। साथ ही, कांग्रेस सरकार की 400 यूनिट हाफ योजना को बंद कर गरीबों और मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। युवाओं ने कहा कि एक ओर सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश की बिजली अन्य राज्यों में बेची जा रही है।
विरोध स्वरूप कार्यकर्ताओं ने जूनियर इंजीनियर को प्रतीकात्मक रूप से लैंप भेंट किया और चेतावनी दी कि यदि मांगों का जल्द निराकरण नहीं हुआ तो आंदोलन को प्रदेशव्यापी रूप दिया जाएगा।
इस प्रदर्शन में जयकिशन राजू यादव, सुनील साहू, वीरेंद्र कौशिक, रोहित साहू, अक्षय नवरंग, दौलत साहू, किरण ध्रुव, तनुजा मरकाम, बसंती सूर्यवंशी, राजेश यादव, राजकुमार साहू समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
