

बिलासपुर। शारदीय नवरात्रि पर्व पर रीति रिवाज होटल में बिंदु सिंह कछवाहा के सौजन्य से भव्य कन्या भोज एवं कन्या पूजन का आयोजन संपन्न हुआ। महासप्तमी तिथि के अवसर पर माता कालरात्रि की आराधना के साथ माता अन्नपूर्णा का आवाहन कर 101 नन्हीं कन्याओं का विधि-विधान से पूजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 151 कन्याओं की उपस्थिति रही, जिन्हें भोग प्रसाद समर्पित किया गया। मातृशक्तियों ने श्रद्धा भाव से कन्याओं को उपहार भी प्रदान किए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय धर्माचार्य पंडित दुर्गेश महाराज जी उपस्थित रहे। उन्होंने नवरात्रि पर्व की महत्ता और मातृशक्ति की उपासना पर विस्तृत प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूजा विधानी, महापौर नगर निगम बिलासपुर एवं पूर्व आर्मी ऑफिसर राधेश्याम परिहार उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत पुष्पहार, पुष्पगुच्छ और केसरिया गमछा पहनाकर किया गया तथा उपहार स्वरूप श्रीमद्भागवत की पुस्तक भेंट की गई।


इस अवसर पर नन्हीं कन्या माताओं ने श्लोक पाठ कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की सफलता का श्रेय बिंदु सिंह कछवाहा के जीवनसाथी करण सिंह को दिया गया, जिनका सहयोग सराहनीय रहा। लक्ष्मी चंद्राकर और गरिमा ने भी आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कन्या भोज में चंदा सोनी, भूमिका जी, गौरी कश्यप, रवि साहू, श्री चंद्राकर, संगीता साहू, पद्मजा सिन्हा, मीना आहूजा, पिंकी गौर, रेनू रानी गौतम, डॉ. ज्योति सक्सेना, शोभा गुप्ता, रवि सोनी, ईशा वर्मा, रानी सिंह, पूजा सिंह, विनोद सिंह, विमल सिंह, समीर सिंह, त्रिभुवन नाथ सिंह सहित अनेक मातृशक्तियां उपस्थित रहीं और कन्या पूजन में सहभागी बनीं। सभी ने सामूहिक रूप से कन्या माता का पूजन कर प्रसाद वितरित किया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. सुषमा पंड्या ने किया। इस अवसर पर उन्हें सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह और केसरिया गमछा भेंट किया गया।

