दुर्घटना में दिवंगत आरक्षक के परिवार को मिला 1 करोड़ रुपये का बीमा चेक

बिलासपुर,
सड़क दुर्घटना में शहीद हुए आरक्षक रामनारायण सिंह के परिवार को पुलिस सैलरी पैकेज (PSP) के अंतर्गत 1 करोड़ रुपये का बीमा चेक प्रदान किया गया। यह राशि आरक्षक की पत्नी श्रीमती पूनम सिंह ठाकुर और पुत्र सुरेंद्र सिंह ठाकुर को दी गई।

ज्ञात हो कि रक्षित केन्द्र में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 558 रामनारायण सिंह की 5 अप्रैल 2025 को ग्राम सेंदरी (थाना कोनी) में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। घटना के बाद थाना कोनी में मर्ग दर्ज कर विवेचना की गई।

भारतीय स्टेट बैंक और पुलिस विभाग के बीच हुए एम.ओ.यू. के तहत पुलिस सैलरी पैकेज योजना में दुर्घटना से मृत्यु की स्थिति में नॉमिनी को अधिकतम 1 करोड़ रुपये तक की राशि का प्रावधान है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर कार्यालय पुलिस अधीक्षक के वेतन शाखा प्रभारी और स.उ.नि. (अ) सुरेश कुमार पटेल ने आवश्यक दस्तावेज एकत्र कर एसबीआई से समन्वय स्थापित किया। इसके बाद आज चेक प्रदान करने की प्रक्रिया पूरी की गई।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह एवं भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक ने संयुक्त रूप से दिवंगत आरक्षक की पत्नी को एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!