नवरात्रि पर शांता फाउंडेशन का सराहनीय कदम, जरूरतमंद बालिका को दी आर्थिक मदद

बिलासपुर।
नवरात्रि के पावन अवसर पर शांता फाउंडेशन बिलासपुर ने सामाजिक सरोकार से जुड़ा सराहनीय कार्य करते हुए एक जरूरतमंद छात्रा की मदद की है। संस्था ने करगी रोड कोटा निवासी बालिका को उसकी उच्च शिक्षा जारी रखने हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया।

शांता फाउंडेशन के संस्थापक समाजसेवी नीरज गेमनानी ने बताया कि उक्त बालिका अटल विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही है और पढ़ाई जारी रखने के लिए कुछ आर्थिक सहयोग की आवश्यकता थी। इसकी जानकारी मिलते ही संस्था ने नवरात्रि के नौ दिवसों तक सामाजिक कार्य करने के उद्देश्य के तहत इस कार्य को प्राथमिकता दी।

संस्था के वरिष्ठ सदस्य पवन भोंसले द्वारा बालिका को आर्थिक मदद प्रदान की गई। इस अवसर पर संस्था ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की और यह संदेश दिया कि शिक्षा ही समाज को सशक्त बनाने का आधार है।

शांता फाउंडेशन का यह प्रयास नवरात्रि के शुभ अवसर पर समाजसेवा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!