

रविवार को ग्राम बोदरी में राष्ट्र्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भव्य पथ संचलन का सफल आयोजन किया गया। प्रातः 9 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अनुशासित ढंग से नगर भ्रमण किया।

पथ संचलन का प्रारंभ प्राथमिक विद्यालय बोदरी स्थान से हुआ और नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए प्राथमिक विद्यालय बोदरी स्थान पर सम्पन्न हुआ। मार्ग में अनेक स्थानों पर नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त अध्यापक श्री जगदीश श्रीवास तथा मुख्य वक्ता नगर संघचालक बिलासपुर श्री प्रदीप शर्मा जी तथा महाराणा प्रताप उपनगर कार्यवाह श्री राम नारायण साहू जी ने संघ कार्य के महत्व और समाज जीवन में उसके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संघ अनुशासन, संगठन एवं राष्ट्र निर्माण की दिशा में सतत कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिकगण, गणमान्य व्यक्ति तथा मातृशक्ति उपस्थित रही।
इस कार्यक्रम में बस्ती प्रमुख विकास श्रीवास एवं राहुल अवस्थी जी का विशेष योगदान रहा
