तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, हेलमेट न पहनने से गई जान

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

जानकारी के अनुसार, चोरभट्ठी खुर्द निवासी ओम प्रकाश केंवट (25) पिता नंद कुमार केंवट नरौती कापा निवासी शिवकुमार यादव का ट्रैक्टर चलाता था। बुधवार सुबह वह अपने घर से बाइक क्रमांक सीजी 10 बीटी 0644 पर नरौती कापा जाने के लिए निकला था। घुटकू अंडरब्रिज के पास करीब सुबह 6.45 बजे सामने से आ रही पिकअप ने उसे टक्कर मार दी।

हादसे में ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया और सिर पर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक यदि युवक ने हेलमेट पहना होता तो संभव है उसकी जान बच सकती थी।

घटना की सूचना मिलते ही कोनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता नंद कुमार केंवट की रिपोर्ट पर पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!