

इंदौर के राजेंद्र नगर इलाके में पड़ोसियों के बीच ऐसी अनोखी जंग छिड़ गई कि सुनकर मोहल्ले वाले अब तक हंसी और हैरानी में हैं। मामला सिर्फ इतना था कि भूपेंद्र सिंह नामक शख्स ने अपने पालतू कुत्ते का नाम “शर्मा” रख दिया। अब सोचिए… सामने वाले का असली सरनेम ही शर्मा हो तो बवाल तो होना ही था!
दरअसल, फरियादी वीरेंद्र शर्मा जब अपनी पत्नी के साथ टहल रहे थे, तभी भूपेंद्र अपने कुत्ते को घुमा रहा था। इस दौरान उसने दोस्तों से ठसक दिखाते हुए कहा— “अरे, मैंने कुत्ते का नाम शर्मा रखा है।” फिर क्या था, शर्मा जी की पत्नी को बात नागवार गुज़री और उन्होंने आपत्ति जता दी।
बस यहीं से शुरू हो गई मोहल्ले की महाभारत!
आरोप है कि भूपेंद्र और उसके साथियों ने वीरेंद्र व किरण पर हमला कर दिया। मारपीट में वीरेंद्र का सिर दीवार से टकराया और वे घायल हो गए। मामला सीधे थाने पहुंचा और पुलिस ने भूपेंद्र सिंह और उसके दो साथियों पर केस दर्ज कर लिया।
अब पूरा मोहल्ला कह रहा है—
“नाम में क्या रखा है?”
लेकिन शर्मा जी कह रहे हैं—
“नाम ही तो रखा है, तभी तो लफ़ड़ा हुआ है!”
फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी है और मोहल्ले वाले अगली मीटिंग में तय करने वाले हैं कि अब किसी के कुत्ते, बिल्ली या तोते का नाम पड़ोसी के सरनेम पर नहीं रखा जाएगा।
