

बिलासपुर।
थाना सिविल लाइन पुलिस ने रविवार 21 सितंबर 2025 को न्यू रिवर व्यूह क्षेत्र में तेज रफ्तार और खतरनाक स्टंट कर रहे चार युवकों पर बड़ी कार्यवाही की। पुलिस ने मौके पर ही आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ धारा 281 भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 189 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। साथ ही, उनकी मोटरसाइकिलों को जप्त कर थाना परिसर में खड़ा कराया गया।
पुलिस के अनुसार न्यू रिवर व्यूह क्षेत्र में तीन युवक पल्सर मोटरसाइकिल से लगातार स्टंट कर रहे थे, जिससे राहगीरों की जान खतरे में पड़ रही थी। पुलिस की तत्काल कार्रवाई में तीन आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई—
- साहिल यादव पिता अशोक यादव, उम्र 18 वर्ष, निवासी संदरी (पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक CG10BY-6779)
- अनुराग पटेल पिता आत्माराम पटेल, उम्र 21 वर्ष, निवासी मंगला (पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक CG10BZ-4768)
- विकास यादव पिता राजकुमार यादव, उम्र 22 वर्ष, निवासी जेठूकापा, कोतवाली मुंगेली
इसके अलावा, पुलिस ने आशीष एक्का पिता लॉरेंस, उम्र 26 वर्ष, निवासी … (पता उपलब्ध नहीं) की पल्सर NS 200 (क्रमांक CG14MS-7004) को भी जप्त करते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही की।
कार्यवाही के दौरान पुलिस को एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी मिली, जिसे धारा 106 BNSS के तहत जब्त कर लिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि शहर में सड़क पर खतरनाक तरीके से बाइक चलाना, तेज रफ्तार और स्टंट करना आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। इस तरह के कृत्यों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी इस तरह का कृत्य करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही लगातार की जाएगी।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में आम नागरिकों में राहत की भावना है और स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।
