
शशि मिश्रा

बिलासपुर।
एनएच-49 राष्ट्रीय राजमार्ग पर जयरामनगर मोड़ के पास बीती रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। एक लापरवाह ट्रेलर चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए लगभग 15 से 16 गौवंश को बेरहमी से कुचल दिया। इस हादसे में कई गौवंश मौके पर ही ढेर हो गए, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। स्थानीय लोगों की सूचना पर बिलासपुर गौ सेवा धाम के सेवक तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल गौवंशों का प्राथमिक उपचार किया।

मामले की जानकारी मिलते ही मस्तुरी थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और ट्रेलर वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय ट्रेलर चालक गांजे के नशे में धुत्त था।
गौ सेवकों और ग्रामीणों ने नशे में चूर चालक पर कठोरतम कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल गौवंशों के लिए खतरा हैं बल्कि राहगीरों की जान पर भी भारी पड़ सकती हैं।

फिलहाल, पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। इस घटना ने क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया है और ग्रामीणों ने हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था एवं नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
👉 मुख्य बिंदु
- जयरामनगर मोड़ (NH-49) पर हुआ हादसा
- 15-16 गौवंश कुचले गए, 4 गंभीर रूप से घायल
- बिलासपुर गौ सेवा धाम के सेवकों ने किया प्राथमिक उपचार
- मस्तुरी पुलिस ने ट्रेलर जब्त किया
- गांजे के नशे में धुत चालक पर कठोर कार्रवाई की मांग
