गोल बाजार में लगी भीषण आग, चार दुकानें जलकर खाक – लाखों का नुकसान, दमकल कर्मियों को अंदर घुसने में लगी डेढ़ घंटे की मशक्कत

बिलासपुर।
शहर का सबसे व्यस्त और घना मार्केट गोल बाजार मंगलवार देर रात भीषण अग्निकांड की चपेट में आ गया। रात करीब 11 बजे अचानक चार दुकानों में आग लग गई। आग और धुएं की घनी चादर इतनी भयावह थी कि आसपास के घरों में सो रहे लोग घुटन महसूस कर घरों से बाहर निकल आए। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तेज धुएं के कारण आग पर काबू पाने और दुकान के भीतर घुसने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा।

आगजनी की आशंका से गहमागहमी
जय बालाजी ड्राय फ्रूट, महामाया बैग हाउस, महामाया साड़ी हाउस और बाबा हेंडलूम सहित चार दुकानें अपना लॉज और अमरनाथ की दुकान के समीप स्थित थीं। अचानक तेज धुआं निकलते ही लोगों ने आगजनी की आशंका जताई और पुलिस व दमकल को सूचना दी। देखते ही देखते गोल बाजार के चारों ओर भीड़ जुट गई। दुकान के अंदर धुआं इतना अधिक था कि विजिबिलिटी मात्र दो मीटर से भी कम रह गई थी। इस कारण दमकल कर्मियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। बाहर खड़े लोग रूमाल से नाक-मुंह ढंककर आग बुझाने की कार्रवाई का इंतजार करते रहे।

दमकलकर्मी जुटे मोर्चे पर
मौके पर दो दमकल गाड़ियां पहुंचीं। पुलिस ने आसपास की दुकानों और घरों को खाली कराया ताकि आग और धुएं से किसी को खतरा न हो। पुलिस और दमकलकर्मियों के साथ स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुटे। आग पर काबू पाने की कोशिश रात 1 बजे तक जारी रही। दमकल टीम को करीब एक घंटे बाद ही दुकान के भीतर प्रवेश करने में सफलता मिली।

संभावित कारण:
आग लगने के संभावित कारणों में प्रमुखता से बिजली की खराब वायरिंग, शॉर्ट सर्किट या मीटर में खराबी को माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि दुकानें बिजली के खंभों के पास थीं और इनवर्टर भी लगाया गया था। फिलहाल पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

लाखों का अनुमानित नुकसान
आग से सबसे ज्यादा नुकसान महामाया बैग और साड़ी हाउस को हुआ है। इसके बाद जय बालाजी ड्राय फ्रूट व बाबा हेंडलूम को भी काफी क्षति हुई है। परी कलेक्शन के कुछ हिस्से में भी धुएं का असर पड़ा है। व्यवसायियों ने लाखों रुपए के नुकसान की आशंका व्यक्त की है।

विस्तृत समीक्षा:
गोल बाजार के दुकानदारों ने बताया कि यह इलाका हमेशा भीड़-भाड़ वाला रहता है और सभी दुकानें एक-दूसरे से सटी हुई हैं। ऐसे में आग एक दुकान से दूसरे दुकान तक तेजी से फैल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि धुआं इतना गहरा था कि लोग एक-दूसरे को पहचान नहीं पा रहे थे। दमकलकर्मियों के लिए यह चुनौतीपूर्ण था। बावजूद इसके उन्होंने पूरी मेहनत से आग बुझाने की कोशिश जारी रखी।

अभी जांच जारी
पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि आग लगने की सटीक वजह का पता चल सके। फिलहाल दुकानें बंद हैं और प्रभावित व्यवसायियों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है।

यह अग्निकांड न केवल गोल बाजार के व्यवसायियों के लिए एक बड़ी क्षति है, बल्कि आगजनी की आशंका के चलते शहरवासियों के लिए भी एक चिंता का विषय बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!