सिलपहरी में नकली तंबाखू फैक्ट्री का भंडाफोड़: मेघना तंबाखू की नकली पैकेजिंग में ‘मेधाना’ बेचने का खुलासा, तीन आरोपी फरार

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के सिलपहरी क्षेत्र में एक बड़ी नकली तंबाखू फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है। यहां पर तीन लोग मेघना तंबाखू जैसी पैकेजिंग बनाकर ‘मेधाना’ नाम से तंबाखू की अवैध बिक्री कर रहे थे। मामला तब उजागर हुआ जब टेकनदास, सुंदरदास एंड कंपनी के प्रोपराइटर संजय आहूजा ने सिरगिट्टी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। संजय आहूजा ने बताया कि उनके उत्पाद ‘मेघना तंबाखू’ की मार्केट में बहुत अधिक मांग है, जिसका गलत फायदा उठाकर आरोपी प्रकाश आहूजा, दीपक आहूजा और मनोज आहूजा नकली उत्पाद बेच रहे हैं।

इससे पहले एक साल पूर्व तखतपुर में इसी तरह की नकली पैकेजिंग कर तंबाखू बेचने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसमें दीपक आहूजा जेल जा चुका है। जेल से रिहा होने के बाद भी आरोपी पुनः उसी कार्य में लिप्त हो गए और नए नाम ‘मेधाना’ के तहत अवैध तंबाखू का निर्माण व बिक्री करने लगे।

आरोपितों के खिलाफ दर्ज मामले की जानकारी

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट 2023 की धारा बीएनएस के साथ-साथ धोखाधड़ी की धारा 318(4), 336(3), 340, 111, 61(2) समेत कुल आठ धाराओं में केस दर्ज किया है। फिलहाल, सभी आरोपी फरार हैं और उनकी खोज जारी है।

पैकेट और पैकेजिंग का मिलान

आरोप है कि नकली उत्पाद के पैकेट और रंग डिजाइन ऐसा बनाया गया है कि पहली नजर में ही पहचान पाना नामुमकिन हो। मेघना तंबाखू की तरह नीला और पीला रंग इस्तेमाल किया गया है। ‘ओरिजनल 0.2’ की जगह ‘न्यू ओरिजनल’ लिखा गया है। पैकेट के छोटे-बड़े आकार में भी अंतर नहीं रखा गया। आरोपियों ने बिना पंजीकरण के ही पैकेट पर ‘आर’ अंकित किया, जिससे ग्राहक ठगी का शिकार हो रहे थे। पंजीकरण का आवेदन जनवरी 2025 में किया गया था, परंतु वह अभी लंबित है।

अन्य नकली उत्पादों की बिक्री

संजय आहूजा ने यह भी बताया कि आहूजा ब्रदर्स पहले से तुलसी जर्दा, बाबा जाफरानी, बाबा 120 जैसे नकली जर्दा बनाकर बेचते थे। अब उन्होंने लोकप्रिय मेघना तंबाखू की नकली जर्दा का उत्पादन शुरू कर दिया है। आरोप है कि यह कारोबार काफी समय से चल रहा है और कई व्यापारी इसमें शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपों के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस की कार्रवाई

सीएसपी सिविल लाइन, निमितेश सिंह परिहार ने बताया कि रजिस्टर्ड उत्पाद की नकली कॉपी की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की पतासाजी में तेजी लाई जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाएगा।

यह मामला तंबाखू के नकली व्यापार के खिलाफ सख्त संदेश है। प्रशासन और पुलिस मिलकर इस अवैध धंधे को रोकने के लिए पूरी ताकत लगा रही है ताकि ग्राहकों को मिल रही ठगी और स्वास्थ्य पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!