

बिलासपुर:
तारबाहर पुलिस ने नशे में हुज्जतबाजी करने वाले पूर्व सरपंच अनिल राठौर और उसके साथी प्रतीक तिवारी को गिरफ्तार कर रातभर लॉकअप में रखा। घटना श्रीकांत वर्मा मार्ग पर पॉइंट चेकिंग के दौरान हुई, जहां अनिल राठौर (पूर्व सरपंच, लिंगियाडीह) और प्रतीक तिवारी पुलिस से उलझने लगे। पुलिस ने उन्हें प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया।
इसी दौरान सिविल लाइन और सिटी कोतवाली पुलिस ने पुराने और नए रिवरव्यू पुल, रामसेतु पर बाइकर्स की विशेष जांच अभियान चलाया। पुलिस ने नंबर प्लेट पर टेप लगाकर गलत तरीके से नंबर लिखने और तेज रफ्तार में बाइक चलाने वाले दर्जनभर से अधिक युवकों को पकड़ लिया। पकड़े गए सभी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
इस अभियान से सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है।
