

बिलासपुर। सीपत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम हिण्डाडीह के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी गई सामग्री – दो नग मॉनिटर, दो नग सीपीयू और एक कट्टी चावल, कुल कीमती लगभग 20 हजार रुपये, बरामद किए गए हैं।
मामले में स्कूल के प्रधान पाठक गोवर्धन सिंह कंवर ने थाना सीपत में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर कंप्यूटर और चावल की बोरी चोरी कर ली है। रिपोर्ट पर थाना प्रभारी सीपत ने तत्काल टीम गठित कर जांच शुरू की।
पुलिस ने संदेही दीपक लास्कर (22 वर्ष), निवासी हिण्डाडीह, को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने अपने साथी उमेश उर्फ राजा रोहिदास और एक अपचारी बालक के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी गई संपत्ति बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपी दीपक लास्कर को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, जबकि अपचारी बालक को किशोर न्याय बोर्ड बिलासपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
