

कोनी (बिलासपुर)। अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में कोनी थाना पुलिस ने ग्राम स्टेशन पारा, घुटकू में दबिश देकर एक महिला के घर से 7 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब बरामद की है। जब्त शराब की कीमत लगभग 700 रुपये आंकी गई है।
आरोपी महिला का नाम
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार महिला श्रीमती केसर लोनिया (32 वर्ष), पति स्वर्गीय सावन लोनिया, निवासी स्टेशन पारा, घुटकू, थाना कोनी, जिला बिलासपुर है।
इस तरह हुई कार्रवाई
दिनांक 07 सितंबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम स्टेशन पारा घुटकू में अवैध शराब का कारोबार हो रहा है। इस पर टीम ने रेड की कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला के घर की तलाशी ली। घर के आंगन-बाड़ी से एक सफेद प्लास्टिक झोले में रखे गए दो डिब्बों में कुल 7 लीटर कच्ची महुआ शराब मिली।
पहला डिब्बा: 5 लीटर हाथ भट्टी की शराब।
दूसरा डिब्बा: 2 लीटर हाथ भट्टी की शराब।
दोनों डिब्बों को मौके से जप्त कर पुलिस ने कब्जे में लिया।
अदालत में पेश
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पाया गया। आरोपी महिला को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
